Aashish Gino Naam Banam
आशीष गिनो, गिनो नाम-ब-नाम
आशीष गिनो, देखो ख्रिस्त के काम
आशीष गिनो, गिनो नाम-ब-नाम
और तुम विस्मित होंगे
देखकर ख्रिस्त के काम
जीवन में जब आँधी तुम पर चलती है
और जब तुम निराश हो कि सब होता क्षय
गिनो सारी आशीष, गिनो नाम-ब-नाम
और तुम विस्मित होंगे, देखकर ख्रिस्त के काम
चिंता का जब तुम पर अधिक बोझ पड़े
और जब क्रूस का भार असह्य जान पड़े
तब तुम गिनो आशीषें वे कितनी है
और तुम स्तुति करके रहोगे निर्भय
सांसारिकता, धन-सम्पति देखते हो
किन्तु यीशु देता है धन अनन्त का
गिनो सारी आशीषें जो है बिना दाम
स्वर्ग में आनंद होगा और विभूषित धाम
सो इस युद्ध में स्मरण रखो हर समय
धीरज तुम न खोना, ईश्वर साथ में है
सब आशीषें गिनों दूत्तगण नित्य हैं पास
यात्रा भर वे देते है सहयोग विश्वास
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।