Aasmaan Mera Watan Hai
आसमां मेरा वतन है हूँ मैं मुसाफिर यहाँ -2 वहीं लगा मेरा मन है पहुंचूंगा एक दिन वहां -2
दुनियां से तू दिल न लगा कुछ भी न तेरा यहाँ -2 जीना मसीह, मरना नफा मोती वो पेश वहां -2 दिल में बस एक लगन है पा लूँ उसे मैं वहां -2 आसमां मेरा वतन है हूँ मैं मुसाफिर यहाँ
खैमे का घर, ये ज़िन्दगी कूच की किसको खबर -2 ईमान से बढ़ता तू जा रख आसमां पे नज़र -2 फानी जो तेरा बदन है होगा जलाली वहां -2 आसमां मेरा वतन है हूँ मैं मुसाफिर यहाँ
रोना नहीं, कोई वहां न कोई दाग वहां -2 सूरज की भी हाज़त नहीं बर्रा चिराग वहां -2 चेहरा उसी का रोशन है हर शय मुनव्वर वहां -2 आसमां मेरा वतन है हूँ मैं मुसाफिर यहाँ
Aasmaan Mera Watan Hai
Vocalist: Arif Bhatti
Lyrics & Composition: Arif Bhatti
Nice song. Prabhu ki Mahima Ho.
Amen