Achha Charwaha Yeshu

Achha Charwaha Yeshu

अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा
प्राण देने वाला, वो ही मेरा रखवाला
अच्छा चरवाहा मेरा, अच्छा चरवाहा
अच्छा चरवाहा यीशु, अच्छा चरवाहा
कोई घटी ना होगी मुझको
यीशु मेरे साथ है
हरी चराइयों में ले जाता
जो झरनों के पास है
अंधियारी हो वादी फिर भी
निर्भय होकर जाऊँ मैं
मौत के साए में आऊं जब
फिर भी ना घबराऊँ मैं
शब्द सुनु तेरा मैं हरदम 
पीछे-पीछे आऊं मैं
काँधे पर ले लेता मुझको 
थक जाऊँ जब राहों में
खून बहाये जान बचाये 
यीशु ही उद्धार है
जीवनदाता जग का त्राता 
यीशु ख्रिस्त महान है
महिमा भक्ति और प्रसंशा के गुण 
युग-युग गाएंगे
खून बहाने वाले मसीह के 
चरणों पे सर को नवाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added