Apno Ko To Is Duniyan Me

Apno Ko To Is Duniyan Me

अपनों को तो, इस दुनियां में
सब प्यार करते हैं
दुश्मन को भी, प्यार करना
मसीहा सिखाते हैं
एक गाल पर जो मारे तमाचा
दूजा गाल भी देना
ले जाये कोई एक मील जबरन
दो मील तुम साथ जाना -2
अपनों को तो अपना सब कुछ
सब लोग देते हैं, गैरों पर भी
सब कुछ लुटाना मसीहा सिखाते हैं
अपनों को तो...
अपनों को जैसे, वैसे ही अपने
पड़ोसी से प्यार करो तुम
यीशु मरा तेरे पापों के खातिर
ये विश्वास करो तुम -2
अपनों पर तो लोग यहाँ पर
ऐतबार करते हैं, गैरों पर भी
ऐतबार करना मसीहा सिखाते हैं
अपनों को तो...
जो दे तुमको, कांटे उसका
दामन फूलों से भर दो
यीशु ने तुमको माफ़ किया है
तुम भी माफ़ कर दो -2
अपनों को तो गुनाहों की माफ़ी
सब लोग देते हैं, दुश्मन को भी
माफ़ करना मसीहा सिखाते हैं
अपनों को तो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added