Aye Duniya Ke Logo
ऐ दुनियाँ के लोगो ऊँची आवाज़ करो
गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो
याद रखो कि वही एक खुदा है
हम को ये जीवन उसी ने दिया है
उस चरागाह से हम सब हैं आए
हम्द-ओ-सन्ना के हम गीत गाएँ
रब का तुम शुक्र करो, ऊँची आवाज करो
गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो
नाम-ए-खुदावन्द कितना मुबारक
मेरा खुदावन्द कितना भला है
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफा का अजर से यही सिलसिला है
उस पर ईमान धरो, उसके घर आ चलो
गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।