Aye Khuda Aye Khuda

Aye Khuda Aye Khuda

ऐ खुदा ऐ खुदा -3
मेरी विनती तू सुन ले ऐ खुदा -2
मुझ से अपना मुँह न छिपा
मुझ को है तेरा ही आसरा -2
सुन मेरे दिल की दुआ
ऐ मेरे दयालू पिता -2
विश्वास को मेरे बढ़ा दे तू
शैतां के काम नाश कर सकूं -2
जीत पाऊँ मैं आत्माओं को
कर सकें तेरी महिमा -2
भर दे मुझे पाक रूह से
रूह के पवित्र अभिषेक से -2
करे सकें तेरी आराधना
आत्मा और सत्य से -2
परीक्षा में तू हमको न ला
बुराई से तू हमको बचा -2
तेरी इच्छा पूरी हो जाए
तेरा राज जमीं पे भी आ जाए -2
शक्ति मुझको दे दो प्रभु
अन्धेरे में डूबे हुओं को -2
तेरी ज्योति दिखा सकूं -2
तू जानता है ऐ खुदा
कोई नहीं जहां में मेरा -2
बस इतना मैं जानू खुदा
कभी न मुझे तू छोडे़गा -2

Written & Composed By – Anand Vishwas

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added