Aye Khudawand Yeshu Masih | Teri Inayat Ham Par Huyi Hai

Aye Khudawand Yeshu Masih

ऐ खुदावंद यीशु मसीह 
तू ही हमारा जहाँ -2 
तेरी इनायत हम पर हुई है
तुझमें हमारी जान -2 
तेरे लिये हम सजदा करेंगे, 
घुटने टिकाएंगे 
दिल से हम प्रार्थना करेंगे, 
तुझमें ही खो जायेंगे
तेरी इबादत करनी हमें, 
अब तो सुबहो शाम -2 
तेरी इनायत हम पर हुई है, 
तुझमें हमारी जान -2 
अंबर भी तेरी गाएं प्रशंसा, 
झूमे चाँद सितारे
हो के मगन तेरी गाते हैं स्तुति, 
पंछी मिलके सारे
यीशु तेरे जैसा कोई नहीं है, 
पूरे जहाँ में महान -2 
तेरी इनायत हम पर हुई है, 
तुझमें हमारी जान -2 
तू है जीवन का बहता पानी, 
सबकी प्यास बुझाये
टूटे दिलों को गले से लगाकर, 
मुक्ति उनको दिलाये
दिल में हमारे सदा तू रहे, 
जुबाँ पर हो तेरा ही नाम -2 
तेरी इनायत हम पर हुई है, 
तुझमें हमारी जान -2 

Aye Khudawand Yeshu Masih | Teri Inayat Ham Par Huyi Hai

Song: Teri Inayat

Singer: Anweshaa

Album: Glorify Christ 4

Lyrics: Raviraj

Composer: Ulhas V, Raviraj

Music Label: A.K. International Tourism

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added