Aye Mere Man Prabhu Ki Tu Aaradhana Kar
ऐ मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर
क्योंकि वो भला है -2
उपकार किए हैं तुझ पर, जब तूने नहीं जाना
फिर भी गले लगाया, क्योंकि यीशु भला है -2
ऐ मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर
जब जा रहा अंधकार से, हाथ पकड़कर चलाया
ले आया उजियाले में, क्योंकि यीशु भला है -2
ऐ मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर
विश्वासहीन था तू, विश्वास तुझे दिलाया
अपना प्यार जताया, क्योंकि यीशु भला है -2
ऐ मेरे मन प्रभु की तू आराधना कर
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।