Badi Bhor Tere Darshan Ko
बड़ी भोर तेरे दर्शन को मैं चरणों में आता हूँ आराधना स्तुति और प्रशंसा पिता को चढ़ाता हूँ आराधना आराधना-2 मेरे यीशु राजा की पवित्र आत्मा प्रभु की
हर दिन के हर एक पल में यीशु तेरा ध्यान रहे -2 मेरे मुँह के वचनों से दूजों के घाव भरें -2
तेरी इच्छा तेरी चाहत मेरे मन सबल करे -2 उठूँ प्रार्थना वीर बनकर हर पल को सफल करे -2
कलाम को सुनाना मेरा मकसद होना है -2 तेरे नाम को सुनाने पूरे देश में जाना है -2
मैंने खुद को चढ़ाया है पावन बलिदान बनाके -2 अब तू ही मुझको चलाना अभिषेक देते रहना -2
Badi Bhor Tere Darshan Ko