18.4 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Bhajo Meetha Naam Prabhu Yeshu Naam

Bhajo Meetha Naam Prabhu Yeshu Naam

भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम
प्यारे प्रभु यीशु का, करो आदरमान
महिमा अपनी छोड़ के आया जगत में
जन्म उसने पाया कुंवारी मरियम से
गरीब बन के रहा सारे जगत में
मेरी जान का प्यारा प्रभु यीशु है
पाप और शर्म के सारे घृणित रोगों को
दिल के गन्दे दागों को मिटाने को
यीशु ने बलिदान दिया अपने को
मेरी जान का प्यारा प्रभु यीशु है
आयेगा फिर से अपने लोगों के लिए
अपने साथ आसमान पर ले जाने के लिए
आनंद हर्ष पिता का देने के लिए
मेरी जान का प्यारा प्रभु यीशु है
पाप और श्राप और दुष्ट की सारी चालों पर
देता है विजय वो माँगों उससे वर
हृदय में वह शांति देता सरासर
मेरी जान का प्यारा प्रभु यीशु है
जय जय जय जय मिलकर गाओ भाईयों
खुशी का समाचार सबको जा के दो
हो जाओ तैयार सब उससे मिलने को
मेरी जान का प्यारा प्रभु यीशु है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss