Bharpur Jiwan Tere Liye
भरपूर जीवन तेरे लिये -2
यीशु लाया है तेरे लिये -2
जीवन से थक कर है क्यों उदास
यीशु है देता, जीवन में आस -2
अनन्त जीवन तेरे लिये -2
यीशु लाया है तेरे लिए
खाली है जीवन तेरा, है बेकरार
तरस खाता यीशु तुझ पर, करता है प्यार -2
यीशु लाया है तेरे लिये
यीशु बुलाता तुझको, आ यीशु पास
जीवन के जल से पीकर
बुझा अपनी प्यास -2
नदियों सा जीवन तेरे लिये -2
यीशु लाया है, तेरे लिये
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।