Bolo Aisa Ki Jiwan Mile Lyrics
बोलो ऐसा, कि जीवन मिले कहो ऐसा, कि जीवन बहे -2 तेरी बोली, तेरी भाषा का देना होगा तुझको लेखा बोलो ऐसा, कि जीवन मिले कहो ऐसा, कि जीवन बहे
सलोना हो वचन तुम्हारा जैसा हो शब्द यहोवा का -2 क्योंकि धन्य है वो मनुष्य जो दुष्टों की युक्ति पर चलता नहीं ठट्ठा करने वालों की मण्डली में जो मनुष्य बैठता ही नहीं बोलो ऐसा, कि जीवन मिले कहो ऐसा, कि जीवन बहे
सुहानी हो बातें तुम्हारी सत्य, पवित्र, मनभावनी -2 क्योंकि सच्चाई की बातें सदा जीवन प्रदान करती हैं और पवित्र बातें ही सदा शांति, समृधि देती है बोलो ऐसा, कि जीवन मिले कहो ऐसा, कि जीवन बहे
Bolo Aisa Ki Jiwan Mile | Avina Colvin
Singer – Avina Colvin
Music – Akash Colvin
Song Writer – Naresh Gardia