Chhod De Chhod De Apne Aap Ka Bharosa
छोड़ दे - छोड़ दे अपने आप का भरोसा कर मसीह पर भरोसा वो तुझे जानता है
दो चार दिन की है तेरी ये रंग रूप और ये जवानी -2 ये धन दौलत और ये शौहरत हो जाएगा एक दिन पानी -2 चलने वाली सांस भी ठहर जाएगी
दुनियाँ की ताकत का सुन प्यारे भरोसा न करना -2 झूठा प्यार झूठा जग सारा किसी पर भरोसा न करना -2 कच्चे धागों का ये बंधन टूट जाएगा
अपनी फिक्र कभी न कर तेरी फिक्र तो मसीह करेगा -2 जहाँ में एक है वो सहारा सारी मुश्किलें मसीह आसां करेगा -2 सुख शान्ति को ये घर लेकर आयेगें