Ek Tera Naam Sabse Uncha Naam
एक तेरा नाम सबसे ऊँचा नाम नाम से तेरे, बनते मेरे सारे बिगड़े काम -2 एक तेरा नाम
नाम से तेरे, मिलती है मुक्ति नाम से तेरे, मिलती है शांति -2 नाम मसीह का, सबसे बड़ा है नाम में तेरे यीशु, जीवन भरा है -2 एक तेरा नाम…
अंधों को मिलती, दृष्टि की ज्योति लंगड़ों को मिलती, चलने की शक्ति -2 नाम से तेरे, पाप क्षमा हैं नाम जो तेरा यीशु, सबसे बड़ा है -2 एक तेरा नाम…
जीवन के रिश्ते, टूटे हुए थे जुड़ गए सारे, नाम से तेरे -2 ख्वाब जो देखे, जीवन में अपने नाम से तेरे सारे, पूरे हुए सपने -2 एक तेरा नाम…
Ek Tera Naam Sabse Uncha Naam | Justin Masih