Jab Raah Lage Mushkil

Jab Raah Lage Mushkil

जब राह लगे मुश्किल, 
जब बोझ लगे भारी
जीवन पथ पर चलते हुए, 
जब छा जाये दुःखियारी
यीशु उस वक्त मुझे तेरी, 
सूली याद आ जाये
मेरे प्रभु यीशु -4
जब चिन्तायें सताये 
जब जी मेरा घबराये
कठिन राह को देखकर, 
जब कदम न बढ़ना चाहे
यीशु उस वक्त मुझे 
तेरा दर्द याद आ जाये
जब कष्टों से घबराऊँ 
जब दर्द को सह न पाऊँ
उन कष्टों के बीच में 
जब मैं बढ़ न पाऊँ
यीशु उस वक्त मुझे 
तेरे कोडे़ याद आ जाये
जब पाप में गिरता जाऊँ 
प्रभु तुझसे दूर हो जाऊँ
गुनाहों के बोझ तले 
जब मैं दबता जाऊँ
यीशु उस वक्त मुझे 
तेरा लहू याद आ जाये
जब साथ छोडे़ अपने, 
और टूट जाये सपने
इस अन्धियारी दुनियाँ में 
जब दिल दुखाएँ अपने
यीशु उस वक्त मुझे 
तेरा प्रेम याद आ जाये

Written and Composed by : Neeraj Thakur


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added