Jab Tu Jumbish Kare Ham Pe Chhaya Rahe
जब तू जुम्बिश करे हम पर छाया रहे रूहे पाक हम परस्तिश यूं करते रहें
तेरी मीठी जुबां, ये बेगाना जुबां जो मैं कह न सकूँ, वो तू करता बयां -2 वो तू करता बयां जब तू जुम्बिश करे हम पर छाया रहे रूहे पाक हम परस्तिश यूं करते रहें हालेलूय्याह....
यीशु मेरा खुदा, जो सदा बादशाह तूने नाजल किया, बना तू रहनुमां -2 बना तू रहनुमां जब तू जुम्बिश करे हम पर छाया रहे रूहे पाक हम परस्तिश यूं करते रहें हालेलूय्याह....
तू बताता रहे, तू सिखाता रहे दे जलाल हम यीशु को, मसह से तेरे -2 मसह से तेरे जब तू जुम्बिश करे हम पर छाया रहे रूहे पाक हम परस्तिश यूं करते रहें हालेलूय्याह....
मुझको राहत मिले, मुझको चाहत मिले रूह की संगत में अब तो, नये सिलसिले -2 नये सिलसिले जब तू जुम्बिश करे हम पर छाया रहे रूहे पाक हम परस्तिश यूं करते रहें हालेलूय्याह....
Jab Tu Jumbish Kare Ham Pe Chhaya Rahe