6.5 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Jo Sukh Dukh Me Rehta Hai Sath | Hareesh Paul

Jo Sukh Dukh Me Rehta Hai Sath Lyrics

जो सुख दुःख में रहता है साथ 
जो जीवन में छोड़े न हाथ 
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है 
वो यीशु ही है, सच्चा यार -2 
जो सहरा में बादल बने
जो तूफ़ान में साहिल बने -2 
जो राहों में हमराह हो 
जो मंजिल की पहचान हो 
पोंछे वही मेरे आंसू को 
ऐसे वो करता है प्यार -2 
जो रखता है सबका ख्याल 
जो सुनता है सबकी पुकार 
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है 
वो यीशु ही है, सच्चा यार 
जो सुख दुःख में रहता है साथ 
जब उठते हों मेरे कदम 
कोई गलत राह पर -2 
वो बनके मेरा रहनुमां 
ले चलता सही राह पर 
सम्भाले वही, हर राहों पर 
मुश्किल हो चाहे बयार -2 
जो सहता है दुःख बेशुमार 
और खुशियों की देता सौगात 
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है 
वो यीशु ही है, सच्चा यार 
जो सुख दुःख में रहता है साथ 

Jo Sukh Dukh Me Rehta Hai Sath | Hareesh Paul

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss