Koi Hamen Yeshu Ke Prem Se
कोई हमें, यीशु के प्रेम से कभी अलग नहीं, कर सकता है -2 न संसार, न अन्धकार, कोई शक्ति नहीं एक पल भी नहीं, एक पल भी नहीं आ आ आ आमीन -4
जो उसे प्यार करते हैं आज्ञा पर उसकी वो चलते हैं परीक्षा चाहे जितनी आए प्रभु में अटल वो रहते हैं धन्य हैं वो, धन्य हैं वो -3 प्रभु में सदा बने रहते जो -2 आ आ आ आमीन -4
पवित्र आत्मा वो देगा हमको उसकी ये हमसे प्रतिज्ञा है छोड़ेगा नहीं हमें राहों में उसका ये हमसे वायदा है संसार में, अकेले नहीं संग संग प्रभु, सदा रहता है -2 आ आ आ आमीन -4
आएगा लेने हमको मसीह उसका ये हमसे वायदा है जाएंगे स्वर्गीय स्थानों में तैयार जो उसने किया है हालेलूय्याह हालेलूय्याह महिमा सदा, करते रहेंगे -2 आ आ आ आमीन -4
Koi Hamen Yeshu Ke Prem Se | Justin Masih