Mahima Me Raja Aayega

Mahima Me Raja Aayega

महिमा में राजा आएगा
न्याय करेगा कहेगा -2
स्वर्ग के अधिकारी हो जाओ
मुझसे हर आशीष ले जाओ -2
जब मैं भूखा था, तुमने खाना दिया
जब मैं प्यासा था तुमने पानी दिया -2
था मैं परदेसी तुम ने घर में रखा
जब मैं बेहाल था तुमने कपड़ा दिया
हाँ मैं बीमार था, तुमने देखा मुझे
कैदखाने में था मिलने आए मुझे
स्वर्ग के अधिकारी हो जाओ
पूछेंगे तब वो धर्मी सब -2
हमने ये सब कब किया
तुझको खाना दिया, तुझको पानी दिया
हमने बता कब किया
यीशु कहेगा सच कहता हूँ -2
छोटे से छोटे भाई के साथ
तुमने जो भी किया था वो मुझसे किया-हाँ तुमने
उनको खाना दिया, मुझको दिया
उनको पानी दिया, मुझको दिया -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added