16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Marg Satya Aur Jeevan Tu Hi Hai (Dekho Zara Hara Hua)

Marg Satya Aur Jeevan Tu Hi Hai (Dekho Zara Hara Hua Lyrics)

देखो ज़रा, हारा हुआ 
है दुश्मन मेरा
जागो ज़रा, जयवंत हुआ 
है मेरा येशुआ -4 
मार्ग, सत्य और जीवन तू ही है 
जग की ज्योति, तू जग से बढ़कर है -2 
दिल मेरा कहे, दिल मेरा कहे
स्तुति हो तेरी, महिमा हो तेरी 
यीशु तू ही है, मेरी ज़िन्दगी -2
यीशु तू ही है, मेरी ज़िन्दगी 
इस ज़मीन में, आसमान में भी 
दूसरा कोई नाम है नहीं -2 
दिल मेरा कहे, दिल मेरा कहे
स्तुति हो तेरी, महिमा हो तेरी 
यीशु तू ही है, मेरी ज़िन्दगी -2
यीशु तू ही है, मेरी ज़िन्दगी 
यीशु तू मेरी ज़िन्दगी 
तू मेरी पहचान है 
अरमान मेरा, मेरा सब कुछ 
तुझपे ही क़ुर्बान है -4
दिल मेरा कहे, दिल मेरा कहे
स्तुति हो तेरी, महिमा हो तेरी 
यीशु तू ही है, मेरी ज़िन्दगी -2

Marg Satya Aur Jeevan Tu Hi Hai (Dekho Zara Hara Hua) | Yeshua Ministries

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss