Mere Man Ke Mandir Me
मेरे मन के मन्दिर में यीशु तू आ जाना -2 मेरा दिल खुशियों से तू भर देना -2 मेरे मन के मन्दिर में यीशु तू आ जाना -2
आता हूँ मैं तेरे पास मुझको न कर तू निराश शान्ति दो मुझको प्रभु मन धो लो मेरे प्रभु मेरे मन के मन्दिर में यीशु तू आ जाना -2
मुझ को न तू दूर कर बन जा मेरा हमसफर राही तू अंजान है मंजिल भी दूर है मेरे मन के मन्दिर में यीशु तू आ जाना -2
मन मेरा तुझको दिया दिल मेरा कर दे नया सागर दया का तू है जीवन का जल तू ही है मेरे मन के मन्दिर में यीशु तू आ जाना -2
Mere Man Ke Mandir Me Yeshu Tu Aa Jana
0 Comments