13.4 C
Shimla
Wednesday, September 27, 2023

Mil Ja Rubaru Mere Khuda | Enosh Chattree

Mil Ja Rubaru Mere Khuda Lyrics

रात और दिन बस ये कहता रहूँ 
तेरे बगैर मैं कैसे रहूँ 
हर लम्हा तुझको मैं याद करूँ 
तेरे बगैर मैं कैसे चलूँ 
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4  
माना है तुझको मैंने अपना खुदा 
मर कर भी तू ही है जो जिंदा हुआ -2 
कुदरत बनाने वाली ताक़त है तू 
तूफ़ान मिटाने वाली आवाज़ है तू 
रेत के ज़र्रों जितनी आशीष है तू 
सूरज से भी तेज़ रौशनी है तू -2 
अपना है, अपना है, जिंदा है, जिंदा है 
ताक़त है, ताक़त है, आवाज़ है -2 
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4
बहती शिफा है तेरे कपड़ों से 
तेरे कहने पर मुर्दे होते खड़े -2 
जो हम न सोच पाए करता है तू
आंसू लेकर खुशियाँ देता है तू 
इन्सान जो ढूंढे दिल से, पाते तुझे 
तुझसे ही मौत के आगे, ज़िन्दगी मिले -2  
अपना है, अपना है, जिंदा है, जिंदा है 
ताक़त है, ताक़त है, आवाज़ है -2 
मिल जा रू-ब-रू मेरे खुदा -4

Mil Ja Rubaru Mere Khuda | Enosh Chattree

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss