Mujhe Pyaas Hai Tere Pyaar Ki
मुझे प्यास है तेरे प्यार की -2
मुझे और कुछ भी न चाहिए
ऐ मसीह मसीह, ऐ मसीह मसीह -2
मुझे और कुछ भी न चाहिए
मुझको मसीह तूने दी शिफा
भला ये जहां मुझे देगा क्या -2
मैं रहूँ तेरा तू रहे मेरा -2
मुझे और कुछ भी न चाहिए
मेरे दिल की है यही जुस्तजू
मेरे आरजू की है आबरु -2
मेरी जिंदगी में हो तू ही तू
मुझे और कुछ भी न चाहिए
तू हमेशा है मेरे साथ साथ
तेरी चाह में गुजरे दिन और रात -2
मेरे सर पे है सदा तेरा हाथ
मुझे और कुछ भी न चाहिए
है अजब नशा तेरे नाम में
है सुरूर तेरे कलाम में -2
इसे डाल दे मेरे जाम में
मुझे और कुछ भी न चाहिए
मेरी जिंदगी जब तमाम हो
मेरे लब पे तेरा ही नाम हो -2
मेरी रूह और जान को आराम हो
मुझे और कुछ भी न चाहिए