Nadiyan Taali Bajaye Lyrics

Nadiyan Taali Bajaye

राज्य राज्य के लोग स्तुति करें 
क्योंकि यीशु राजा हुआ 
देश देश के लोग आनन्द करें 
क्योंकि यीशु राजा हुआ
नदियाँ ताली बजाए पहाड़ झूम उठे
मैदान प्रफुल्लित हों समुद्र गरज उठे
तेरी करूणा कैसी अनमोल है
तेरी सच्चाई आकाशमण्डल में है
तेरी धार्मिकता ऊँचे पर्वत समान
तेरे सारे नियम अथाह सागर समान
नदियाँ ताली बजाए पहाड़ झूम उठे
मैदान प्रफुल्लित हों समुद्र गरज उठे
यहोवा महान और स्तुति के योग्य है
आओ सराहो मिलकर उसको भजें
उसके सामर्थ की कोई तुलना नहीं
उसके प्रेम की कोई सीमा नहीं
नदियाँ ताली बजाए पहाड़ झूम उठे
मैदान प्रफुल्लित हों समुद्र गरज उठे
आकाश आनंद करें
पृथ्वी मगन हो
सारे लोग जयजयकार करें
और नाम उसका ऊँचा करें
नदियाँ ताली बजाए पहाड़ झूम उठे
मैदान प्रफुल्लित हों समुद्र गरज उठे

Song: Nadiyan Taali Bajaye

Lyrics: Paul Thomas Mathews and Christy Paul

Singer: Paul Thomas Mathews, Christy Paul, James Bovas, Iyob Mavchi

Music Production: Filadelfia Music

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added