Nile Aasman Ke Paar Jayenge
नीले आसमान के पार जाएँगे
मेरा यीशु रहता वहाँ
हम मिलेंगे बादलों पर -2
देखेगा सारा जहाँ
उसका कोई भी वादा, न होगा अधूरा
हर एक वादा उसका होता है पूरा
उसका कोई भी वादा
उसका आने का वादा भी होगा पूरा
देखेगा सारा जहाँ
ये विश्वास है मेरा जो, होगा पूरा
सपना ये मेरा, न रहेगा अधूरा
ये विश्वास है मेरा
उसके संग हम रहेंगे, अपने यीशु के
देखेगा सारा जहाँ
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।