Paak Rooh Ham Yeshu Ke Pyase Hain

Paak Rooh Ham Yeshu Ke Pyase Hain

पाक रूह हम यीशु के प्यासे हैं
खाली दामन हैं, खाली कांसे हैं
कोई तृष्णा यहाँ से न लौटे
झोलियाँ खूब भरना चाहते हैं
तेरी सूरत खुदा की सूरत है
तेरी सीरत मसीह की सीरत है -2
कर करम आज अपने लोगों पे
पाक यीशु से मिलना चाहते हैं
ऐ खुदा रूह हमें सिखाता जा
गलबामोजी पे तू दिलाता जा -2
साथ ईमान भी बढ़ाता जा
हाथ अपने उठाये आते हैं
तेरी साँसें खुदा की साँसें हैं
तेरी बातें  मसह की बातें हैं -2
बंधनो से रिहाई पायेंगे
खून-ए-यीशु से धुलना चाहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added