Paak Rooh Ham Yeshu Ke Pyase Hain
पाक रूह हम यीशु के प्यासे हैं खाली दामन हैं, खाली कांसे हैं कोई तृष्णा यहाँ से न लौटे झोलियाँ खूब भरना चाहते हैं
तेरी सूरत खुदा की सूरत है तेरी सीरत मसीह की सीरत है -2 कर करम आज अपने लोगों पे पाक यीशु से मिलना चाहते हैं
ऐ खुदा रूह हमें सिखाता जा गलबामोजी पे तू दिलाता जा -2 साथ ईमान भी बढ़ाता जा हाथ अपने उठाये आते हैं
तेरी साँसें खुदा की साँसें हैं तेरी बातें मसह की बातें हैं -2 बंधनो से रिहाई पायेंगे खून-ए-यीशु से धुलना चाहते हैं