Paap Ka Bandhan Toda Gaya

Paap Ka Bandhan Toda Gaya

पाप का बन्धन तोड़ा गया
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
सब अपराध भी दूर हो गया
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
हालेलूय्याह यीशु मुआ
मेरे बदले में मुआ
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
जब से अपना पाप मान लिया
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
तब से दिल में आग भी आई
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
कोई बन्धन अब नहीं है
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
कोई डर भी अब नहीं है
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
उसकी स्तुति मैं गाऊँगा
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद
उसकी सेवा भी करूंगा
मैं आजाद हूँ हाँ आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added