Pal Har Pal Mere Dil Ke Paas Rahna
पल हर पल, मेरे दिल के पास रहना -2 उस गुनाह को भूल जाना जो था कभी पुराना -2 जो था कभी पुराना पल हर पल, मेरे दिल के पास रहना -2
माना कि गुनहगार हूँ गुनाह मेरे माफ़ कर दो -4 गुनाह मेरे माफ़ कर दो आया हूँ शरण तेरे मुझसे न मुंह छुपाना -2 उस गुनाह को भूल जाना जो था कभी पुराना -2 जो था कभी पुराना पल हर पल, मेरे दिल के पास रहना -2
मन मंदिर में मेरे आ जाओ ऐ मसीहा -4 आ जाओ ऐ मसीहा किस बात से रूठे हो इतना तो बता जाना -2 उस गुनाह को भूल जाना जो था कभी पुराना -2 जो था कभी पुराना पल हर पल, मेरे दिल के पास रहना -2
जीवन की ज्योति बन के दिल में प्रभु जी आए -4 दिल में प्रभु जी आए एहसान किया मुझ पर अब छोड़ के न जाना -2 उस गुनाह को भूल जाना जो था कभी पुराना -2 जो था कभी पुराना पल हर पल, मेरे दिल के पास रहना -2
Pal Har Pal Mere Dil Ke Paas Rahna