19.4 C
Shimla
Tuesday, May 30, 2023

Recently Added

Patthar Jise Duniyan Ne Radd Kar Diya

Patthar Jise Duniyan Ne Radd Kar Diya

पत्थर जिसे दुनियां ने 
रद्द कर दिया -2 
कोने के सिरे का वो हीरा हुआ 
हीरा हुआ, हीरा हुआ 
वारिस जिसे लोगों ने, 
क़त्ल कर दिया -2 
रूह खुदा उसे फिर जिन्दा किया 
जिन्दा किया, जिन्दा किया 
पत्थर जिसे दुनियां ने 
रद्द कर दिया -2 
खुदा ने इन्सान को 
बेशुमार प्यार किया -2 
गुनहगार पाकर उसे, 
मन ही मन तड़प गया -2 
खुदा से रहा न गया, 
धरती पर आ गया -2 
प्यार का सबूत दिया 
खुद कुर्बान हो गया -2 
पत्थर जिसे दुनियां ने 
रद्द कर दिया -2 
सहीफ़ा अमल करने, 
मसीह मरके जिंदा हुआ -2 
यक़ीनन ऐसा गज़ब, 
तारीक में कभी न हुआ -2 
उस पाक नाम और लहू से, 
नज़ात बक्श दिया -2 
उनकी हुजूरी में, 
जीवन संवार दिया -2 
पत्थर जिसे दुनियां ने 
रद्द कर दिया -2 

Patthar Jise Duniyan Ne Radd Kar Diya

Singer : Sudhakar Gandham

Lyrics : Sudhakar Gandham

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss