Prabhu Mera Charwaha

Prabhu Mera Charwaha

प्रभु मेरा चरवाहा
प्रभु मेरा रखवाला, कोई घटी मुझे नहीं है
सुखदायी झरने के पास
ले जाता है बुझाने मेरी प्यास
धर्म के मार्ग में वो
ले जाता है मुझे अपने साथ
शत्रुओं के सामने
आदर बढ़ाता है मेरा
आनन्द के तेल से
अभिषेक करता है मेरा
घोर अंधकार भरी
घाटी से यदि मैं चलूँ
कोई हानि से न डरूँगा
प्रभु मेरी करता है रक्षा
करूँणा भलाई जीवन भर
निश्चय मेरे साथ रहेगी
अपने प्रभु के भवन में 
सर्वदा मैं वास करूँगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added