Prabhu Mera Jiwan Tune
प्रभु मेरा जीवन तूने कितनी आशीषों से भरा इसलिये मैं कहता हूँ कि तुझसे प्यार है मुझे
जब कोई गीत न था मन का कोई मीत न था जिन्दगी के राग में कोई संगीत न था हर तरफ उदासी थी आँखें मेरी प्यासी थी मेरे जीवन में तू आया टूटी सारी आशा थी
तू ही मेरा स्वामी है अतंरयामी है संग तेरे चलने में कुछ नहीं हानि है तेरी स्तुति करता रहूँ गीत तेरे गाता रहूँ जीवन में मैंने अब यही ठानी है
आता तेरे क्रूस तले तेरा प्यार मुझको मिले मात्र तू ही दाता है इस आकाश तले तेरी करूँणा के विषय में तेरी कलवरी के विषय में सब को बताने में अब से मेरा जीवन चले
Prabhu Mera Jiwan Tune