Sab Kuch Hamara Hai Tu | Hathon Ko Ham Uthate Hain | Arif Bhatti
हाथों को हम, उठाते हैं तेरे हज़ूर, प्यारे यीशु -2 तू ज़िन्दगी, तू बंदगी सब कुछ है तू, प्यारे यीशु -2
हर साँस तुझसे, जुड़ी है हुई हर बात तुझसे, सजी है हुई -2 तेरे लहू से, बचाए गए -2 पाप धुले हैं, सारे यीशु हाथों को हम, उठाते हैं तेरे हज़ूर, प्यारे यीशु सब कुछ हमारा है तू -2
तू बात हमसे, यूँ करता रहे संग यूँ हमारे, ही चलता रहे -2 आख़िरी दम भी, जो आए हमें -2 क़दमों में सर हों, हमारे यीशु हाथों को हम, उठाते हैं तेरे हज़ूर, प्यारे यीशु -2 तू ज़िन्दगी, तू बंदगी सब कुछ है तू, प्यारे यीशु -2 सब कुछ हमारा है तू -4
Sab Kuch Hamara Hai Tu | Hathon Ko Ham Uthate Hain | Arif Bhatti
Song: Sab Kuch Hamara Hai Tu
Vocals/Lyrics & Composition: Arif Bhatti