20.4 C
Shimla
Monday, May 29, 2023

Recently Added

Sharon Ka Gulab Wo Wadi Ka Phool Hai

Sharon Ka Gulab Wo Wadi Ka Phool Hai

शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है -2 
जाऊँ जो छोड़ उसको 
तो ये मेरी भूल है 
शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है
वो हज़ारों में है बेहतर 
सारे खुशबुओं में बढ़ कर -3 
उसको करूँ मैं सिजदा 
वो ही सबका मूल है -2 
जाऊँ जो छोड़ उसको 
तो ये मेरी भूल है 
शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है
कर के हलीम खुद को 
जो मसीह के दर पे आए -3 
भरता है झोली सबकी 
दाता वो खूब है -2 
जाऊँ जो छोड़ उसको 
तो ये मेरी भूल है 
शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है
गिरतों को दे सहारा 
और उसी में है कफ्फारा -3 
गम-ज़ार के भी आँसू
करता वो दूर है -2 
जाऊँ जो छोड़ उसको 
तो ये मेरी भूल है 
शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है
मेरी जुबां पे चर्चे 
सदा उसके ही रहेंगे -3 
करूँ जाँ निस्सार उसपे 
जो खुदा का नूर है -2 
जाऊँ जो छोड़ उसको 
तो ये मेरी भूल है 
शारोन का गुलाब वो 
वादी का फूल है

Sharon Ka Gulab Wo Wadi Ka Phool Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss