Swarg Se Undel Prabhu
स्वर्ग से उण्डेल प्रभु, अग्नि सा जीवन -2
मुझको तू दे प्रभु भरपूर जीवन -2
आत्मा की आग अब लगा मेरे अन्दर -2
मन में भर दे प्रभु परिशुद्ध जीवन -2
आत्मा की प्यास मेरे मन में लगा दे -2
स्तुति गाना मुझको सिखा दे -2
अग्नि जला प्रभु प्रेम की मन में -2
प्रेम करूँ तुझे पूरे लगन से -2
जीवन के जल से पीऊँ मैं आके -2
मुझ में बहा प्रभु नदियों सा जीवन -2
यीशु के लहू से कर तू पवित्र -2
पाप और मृत्यु से कर तू स्वतन्त्र -2
मेरे लिए पूरी कर अब प्रतिज्ञा -2
मन में लगा प्रभु अपना सिहांसन -2
तन मन धन सब देता तुझे मैं -2
विनती करूँ प्रभु दे स्वर्गीय जीवन -2
0 Comments