Tera Ye Daan Hai Jiwan Mera
तेरा ये दान, है जीवन मेरा तुझ पे क़ुर्बान, दिल-ओ-जां -2 तेरे लिए ही रचा मुझे ये जीवन मेरा, मेरे प्रभु -2
गुनाहों के बोझ तले घिरा था मैं, निराशा से तेरा वचन, जो मैंने पाया सफल हुआ ये जीवन मेरा -2 तेरा ये दान, है जीवन मेरा तुझ पे क़ुर्बान, दिल-ओ-जां
कलवरी पर, क्रूसित हुआ खातिर गुनाह के क़ुर्बान हुआ खाए जो कोड़े, सहे जो ज़ख्में वो मेरे लिए, मेरे लिए -2 तेरा ये दान, है जीवन मेरा तुझ पे क़ुर्बान, दिल-ओ-जां
मेघों में तू फिर आएगा हमें भी साथ ले जाएगा नया जीवन तेरे संग हम दम हम, रहें खुदा -2 तेरा ये दान, है जीवन मेरा तुझ पे क़ुर्बान, दिल-ओ-जां
Tera Ye Daan Hai Jiwan Mera
Written and Composed by – Anish Yohannan
Singer – Jaspreet Singh