Tu Hi To Aadhaar Hai
तू ही तो आधार है, मेरे जीने का तू ही तो सहारा है, मेरी राहों का मैं न तो आँधी से, न डरूँगा कोई गम से -2
हाथ पकड़ के चलाता मुझे हरी चराइयों में -2 कोई घटी न होने देता देता वो भरपूरी से -2 मुझको सुखदाई जल के निकट वो ले चलता मैं न तो आँधी से न डरूँगा कोई गम से
आए जो मुश्किल, मेरी राहों में टालेगा यीशु उन्हें हर मोड़ पर वो, सम्भाले रहेगा अपने ही पंखों तले मुझको न कोई गम न ही शिकवा गिला होगा मैं न तो आँधी से न डरूँगा कोई गम से
होकर चलूँ गर मैं, अँधकार से भरी तराईयों में तो भी हानि से, न मैं डरूँगा रहेगा संग वो मेरे मुझ संग है यीशु जो तो मैं हानि से क्यों डरूँगा मैं न तो आँधी से न डरूँगा कोई गम से
Tu Hi To Aadhaar Hai Mere Jeene Ka
Written and sung by Arun Konkati
Very heart touching song
Praise The Lord