Tu Jo Chhoo Jaye Is Mitti Ko
तू जो छू जाए इस मिटटी को
ये मिटटी कुंदन हो जाए
कुम्हार बने, कुम्हार बने
जिस बर्तन का
वो बर्तन दर्पण हो जाए
यीशु, यीशु, यीशु, यीशु
तूफ़ानों की हस्ती है क्या
जब जिंदा चट्टान पे हो ऑंखें -2
अंगूर के पेड़ से पैवस्ता
हर डाली सावन हो जाए
कुम्हार बने, कुम्हार बने
जिस बर्तन का
वो बर्तन दर्पण हो जाए
यीशु, यीशु, यीशु, यीशु
तेरे लख़्त-ए-जिगर ने पाक खुदा
बख़्त-ए-इंसान बदल डाला -2
ईमान जो लाये यीशु पर
अंबर की धड़कन हो जाए
कुम्हार बने, कुम्हार बने
जिस बर्तन का
वो बर्तन दर्पण हो जाए
यीशु, यीशु, यीशु, यीशु
दुनियां छोड़े, छोड़े साथी
मिटटी का खिलौना है इंसान -2
गर हाथ में हाथ हो, यीशु का
तो मौत भी, जीवन हो जाए -2
कुम्हार बने, कुम्हार बने
जिस बर्तन का
वो बर्तन दर्पण हो जाए
यीशु, यीशु, यीशु, यीशु
Tu Jo Chhoo Jaye Is Mitti Ko
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।