Tu Mere Jiwan Ki Roti Hai
तू मेरे जीवन की रोटी है तू मेरे जीवन का पानी है -2 खाता रहूं, पीता रहूं -2 तेरी ही महिमा गाता रहूं
मुझको मिली है जिंदगानी है -2 तेरी ही दी कुर्बानी है -2 तूने मुझे नया जीवन दिया तेरे लहू की ये निशानी है -2
मेरे सर पे हाथ तेरा -2 देता है हर पल साथ मेरा -2 जाता रहूं मैं तेरी बंदगी में तू है यहोवा बाप मेरा -2
वायदा किया उसने मेरे साथ -2 स्वर्गों में थामेगा यीशु मेरा हाथ -2 रखेगा वो मुझको दिल से लगा के अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप -2
Tu Mere Jiwan Ki Roti Hai
Song : Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai
Singer, Composer & Music – Bakhsheesh Masih
Female Singer : Jyoti Masih
Lyrics : Bakhsheesh Masih & Jaggi B & Abram Ali & Title Charles Masih
नोट: सभी इस गीत को व्यक्तिगत तौर पर गा सके इसलिए हमने इस गीत में से लेखक का नाम हटा दिया है।