Tu Meri Sachhayi Ko Sun Aye Yahowa Lyrics
तू मेरी सच्चाई, को सुन ऐ यहोवा जो दिल कि दुहाई, वो सुन ऐ यहोवा -2
मैं बेगर्ज़ होंठों से, तुझको पुकारूँ तू सुन ऐ खुदावंद, मैं तुझको पुकारूँ -2 मेरा फैसला, तेरे दर से हो सादिर तेरी ऑंखें सच को, परखने पे कादिर -2
यहोवा तुझी से, दुआ मैंने कि है दुआओं का मेरी, जवाब तू ही है -2 तू मेरी तरफ कान, अपना झुका दे मेरी अर्ज़-ओ-मिन्नत, तू सुन इल्तजा ले -2
जो करते तवक्ल, हैं तुझ पर खुदाया तेरे दाहिने हाथ, ने उनको बचाया -2 सभी दुश्मनों से, बचाता रहेगा वो शफ़कत अजब, तू दिखाता रहेगा -2 तू मेरी सच्चाई, को सुन ऐ यहोवा जो दिल कि दुहाई, वो सुन ऐ यहोवा -2
Tu Meri Sachhayi Ko Sun Aye Yahowa | Arif Bhatti
Written and composed by Arif Bhatti
Music Produced By: Leo Twins
“Tu Meri Sachhai” by Sound of Worship