Tu Raj Kare Lyrics
तूने किया खाली अपने आप को छोड़ी सारी महिमा होकर खुदा किया शून्य अपने आप को बना मनुष्य समान -2 बन गया दास समान
मृत्यु सही, हाँ मृत्यु क्रूस की और हुआ सबसे महान
तू राज करे तू राज करे तू राज करे सारी दुनियां पे घुटने टिके सारे घुटने टिके घुटने टिके येशु नाम के लिए
आसमानों में है स्थिर तेरा सिंहासन पराक्रमी खुदा महिमा से अब फैले तेरा शासन कदमों पे सारा जहां सजदे में हर इंसान
वध जो हुआ, निर्दोष मेमना तेरा है साराधिकार
कल, आज और सर्वदा यीशु तू ही है खुदा -2
Songwriters: Sheldon Bangera, Selvam, Prince Robonson, Emmanuel Joseph, Anita Bangera, Shifa Joseph and Anubhav Singh.