Wo Memna Khuda Ka Beta
तू इस पुस्तक के लेने और मोहरें, खोलने के योग्य है क्योंकि तूने वध होकर अपने लहू से हर एक कुल और भाषा और लोगों और जाति में से परमेश्वर के लिए, लोगों को मोल लिया है और उनको हमारे परमेश्वर के लिए एक राज्य और याजक बनाया है और वे पृथ्वी पर राज करते हैं -2
वध किया हुआ, मेमना ही सामर्थ, ज्ञान और शक्ति के आदर और, महिमा और धन्यवाद के योग्य है -2
जो सिंहासन पर बैठा है उसका और मेमने का धन्यवाद और आदर, और महिमा राज, युगानुयुग रहे -2
वो मेमना, खुदा का बेटा घायल हुआ, वध हुआ सबके पापों का बोझ लेकर सूली चढ़ा, सूली चढ़ा -2
Wo Memna Khuda Ka Beta | Sunny Vishwas