Ye Duniya Do Din Ka Mela
ये दुनियाँ दो दिन का मेला
सोच समझकर सौदा कर
सुन्दर - सुन्दर महल बनाए
कौड़ी - कौड़ी माया जोड़ी
खाली आया खाली जाना
धोखा ही धोखा है
ये सब कुछ छोड़ के जाना है
धन दौलत का ढेर लगाया
पापी मनवा ये समझाया
वचन प्रभु का उस पर आया
आज ही जाना है
ये सब कुछ छोड़ के जाना है
छूटेगा जब ये तन बन्धन
सोच कहाँ तू जाएगा रे
ढूँढ ले मूर्ख अपना ठिकाना
ये देश बेगाना है
ये सब कुछ छोड़ के जाना है
गर यीशु की आज्ञा माने
दुनियादारी को बिसार के
उसके कदमों में आ जाओ
देता है वह यह गवाही
कि तू मेरा प्यारा बेटा है