Yeshu Masih Hi Mera Geet Hai

Yeshu Masih Hi Mera Geet Hai

यीशु मसीह ही मेरा गीत है
यीशु मसीह मेरा संगीत है
गाता रहूँगा मैं हर दम उसे
सबसे प्यारा वही गीत है
जीवन के तारों को छेड़ा जो मैंने
पाया कि उसमें है जीवन नहीं -2
अपने विधाता की महिमा करूँगा
जिन्दा हूँ लेकिन यह जीवन नहीं है -2
यीशु को पाकर मैंने जो गाया
सबसे अनोखा वही गीत है -2
यीशु मसीह है मेरा सहारा
उसके सहारे मैं चलता रहूँगा -2
जितना मैं उसके संग-संग चलूँगा
उसके अनुरूप ढलता रहूँगा -2
मेरा भरोसा है केवल उसी पर
वह मेरा रक्षक, वही मीत है -2
राही मसीही बढ़ते ही रहना
अब तेरी मंज़िल आने लगी है -2
दुनियाँ में फंसकर हार न जाना
आवाज़ मंज़िल से आने लगी है -2
दुनियाँ से हारो तो हारा न समझो
सचमुच में तेरी यही जीत है -2

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added