18.4 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Yeshu Tere Kadmon Me

Yeshu Tere Kadmon Me

यीशु तेरे क़दमों में 
जीवन गुज़ारूंगा मैं -2 
तुझको पुकारा है मैंने 
तुझको पुकारूँगा मैं -2 
यीशु तेरे क़दमों में 
जीवन गुज़ारूंगा मैं
तेरा ही ये दिल तलबगार है 
तुझसे ही यीशु मुझे प्यार है -2 
मुझे प्यार है 
तेरी वफ़ाओं को अपनी 
रूह में उतारूंगा मैं -2 
यीशु तेरे क़दमों में 
जीवन गुज़ारूंगा मैं
होंठों पे नगमें सजाऊंगा मैं 
तेरी मोहब्बत में गाऊँगा मैं -2 
हाँ गाऊँगा मैं 
तेरी हज़ूरी में रहकर 
जीवन सवांरूँगा मैं -2 
यीशु तेरे क़दमों में 
जीवन गुज़ारूंगा मैं
सुनता है तू मेरी हर इल्तज़ा 
करता है रहमत तू मुझपे सदा -2 
तू मुझपे सदा 
अपना ये दिल और जां भी 
तुझ पर ही वारूँगा मैं -2 
यीशु तेरे क़दमों में 
जीवन गुज़ारूंगा मैं -2 

Yeshu Tere Kadmon Me

Singer: Augustine Johnson, Anita Samuel

Lyrics and Comp: Fraz Bhatti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss