Zindagi Bakhsh Di Bandagi Bakhsh Di
ज़िन्दगी बख़्श दी, बंदगी बख़्श दी -2 ले लिए मेरे गम, हर ख़ुशी बख़्श दी मुझ गुनहगार को, तूने अपना लिया -2 मेरे यीशु तेरा शुक्रिया, शुक्रिया -2
दी हमें ज़िन्दगी, वर्ना हम ख़ाक थे तूने जब तक छुआ न था, नापाक थे -2 पाक रूह हमको दी, पाक हमको किया -2 इसके बदले में कुछ भी न हमसे लिया मेरे यीशु तेरा शुक्रिया, शुक्रिया -2 ज़िन्दगी बख़्श दी, बंदगी बख़्श दी
पाप की नींद में, हम थे सोए हुए थे गुनाह के अंधेरों में, खोये हुए -2 तूने सच के चिरागों को, रौशन किया -2 रास्ता हमको नेकी का, दिखला दिया -2 मेरे यीशु तेरा शुक्रिया, शुक्रिया -2 ज़िन्दगी बख़्श दी, बंदगी बख़्श दी
मैंने चांदी के सिक्कों में, बेचा तुझे तूने फिर भी गले से, लगाया मुझे -2 तूने कोई शिकायत न शिकवा किया -2 मेरी खातिर मसीह तूने, क्या न किया -2 मेरे यीशु तेरा शुक्रिया, शुक्रिया -2 ज़िन्दगी बख़्श दी, बंदगी बख़्श दी
मैं हर कौल अपना भुलाता रहा फिर भी तू मुझपे रहमत लुटाता रहा -2 तूने अपने करम का भरम रख लिया -2 खूँ की चादर से मेरा गुनाह ढक लिया -2 मेरे यीशु तेरा शुक्रिया, शुक्रिया -2 ज़िन्दगी बख़्श दी, बंदगी बख़्श दी
Zindagi Bakhsh Di Bandagi Bakhsh Di
नोट: सभी इस गीत को व्यक्तिगत तौर पर गा सके इसलिए हमने इस गीत में से लेखक का नाम हटा दिया है।
उर्दू शब्दों के अर्थ:
बख़्श के हिंदी अर्थ – उपहार, भेंट।
ख़ाक के हिंदी अर्थ – मिट्टी, मृत्तिका, धूल, गर्द।
नापाक के हिंदी अर्थ – अपवित्र, अशुचि, गंदा या मैला, जो पाक न हो, मलदूषित, नजासत आलूद।
कौल के हिंदी अर्थ – वचन, वायदा, प्रण, प्रतिज्ञा।
करम के हिंदी अर्थ – कृपा, अनुग्रह, दया, मेहरबानी।
भरम के हिंदी अर्थ – साख, भरोसा, धाक।