Hamse Barni Na Jaye Masih Tumhari Mahima

Hamse Barni Na Jaye Masih Tumhari Mahima

हम से बरनी न जाए
मसीह तुम्हारी महिमा -2
तुम स्वर्ग छोड़कर आए -2
तुम मुक्ति पदार्थ लाए
कि पापी लिए बचाए
अँधों को आँखें दीना -2
कोढ़िन को चंगा कीना
कि मुर्दे दिए जिलाए
पानी पर चल दिखलाया -2
तूने हवा को डाँट थमाया
कि चेले लिये बचाए
मेरे पाप क्षमा सब कीना -2
मेरे दिल में दर्शन दीना
कि प्रभु से दिया मिलाए
सूली पर बरछी खाई -2
तूने अमृत धार बहाई
कि दास सदा गुण गाए

Hamse Barni Na Jaye Masih Tumhari Mahima

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added