Milti Hai Jai Hamko Tujhse
मिलती है जय हमको तुझसे गा मेरे दिल हाल्लेलूय्याह मसीह मैं तेरे संग चलूं मसीह में मैं बना रहूँ मैं कैसे रहूँगा खुदा से जुदा
तमन्ना दिल की ये जुबां पे आयी है करुँ बयां सबको खुशी जो हमने पायी है-2 वो मेरे संग-संग रहा, जहां भी मैं बढ़ा चला -2 तो कैसे रहूँ मैं खुदा से जुदा
उकाबों से ऊँचा मैं उड़ता जाता हूँ हाँ शेरों से ज्यादा मैं ताकत पाता हूँ -2 उसी से मुझे बल मिला, वही तो मेरा है खुदा -2 तो कैसे रहूँ मैं खुदा से जुदा
0 Comments