Milti Hai Jai Hamko Tujhse

Milti Hai Jai Hamko Tujhse

मिलती है जय हमको तुझसे
गा मेरे दिल हाल्लेलूय्याह
मसीह मैं तेरे संग चलूं
मसीह में मैं बना रहूँ
मैं कैसे रहूँगा खुदा से जुदा
तमन्ना दिल की ये जुबां पे आयी है
करुँ बयां सबको खुशी जो हमने पायी है-2
वो मेरे संग-संग रहा, जहां भी मैं बढ़ा चला -2
तो कैसे रहूँ मैं खुदा से जुदा
उकाबों से ऊँचा मैं उड़ता जाता हूँ
हाँ शेरों से ज्यादा मैं ताकत पाता हूँ -2
उसी से मुझे बल मिला, वही तो मेरा है खुदा -2
तो कैसे रहूँ मैं खुदा से जुदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added