Aaj Maine Wada Kiya
आज मैंने वादा किया जीवन हो या मरण करूं अनुसरण तेरा बस तेरा मेरे प्रभु वादा मेरा वादा मेरा
आग हो या पानी हो तेरा संग न छोडूंगा जो भी आज्ञा हो मैं वही करता जाऊंगा ओ ओ ओ... आंधी हो या तूफान हो रहूंगा, बन के तेरा वादा मेरा वादा मेरा
दुनियां के अंधेरों में दीपक बनकर जलूंगा लोगों की आशाओं में नमक बनकर गलूंगा ओ ओ ओ... कांटे हो या पत्थर हो चलूंगा, बन के तेरा वादा मेरा, वादा मेरा
Aaj Maine Wada Kiya