24.4 C
Shimla
Thursday, June 8, 2023

Recently Added

Aaj Maine Wada Kiya

Aaj Maine Wada Kiya Lyrics

आज मैंने वादा किया 
जीवन हो या मरण 
करूँ अनुसरण तेरा 
बस तेरा, मेरे प्रभु 
वादा मेरा, वादा मेरा -2
आग हो या पानी हो 
तेरा संग न छोडूंगा 
जो भी आज्ञा हो 
मैं वही करता जाऊँगा
ओ ओ ओ… -2 
आंधी हो या तूफान हो 
रहूंगा, बन के तेरा 
वादा मेरा, वादा मेरा 
दुनियाँ के अँधेरों में 
दीपक बनकर जलूंगा 
लोगों की आशाओं में 
नमक बनकर गलूंगा 
ओ ओ ओ… -2 
काँटे हो या पत्थर हो 
चलूंगा, बन के तेरा 
वादा मेरा, वादा मेरा 
आज मैंने वादा किया
जीवन हो या मरण
करूँ अनुसरण तेरा
बस तेरा मेरे प्रभु, बस तेरा
वादा मेरा, वादा मेरा 
जहाँ भी तू जाएगा
मैं भी वहाँ जाऊँगा
जो भी आज्ञा देगा तू
वही करता जाऊँगा
ओ ओ ओ… -2 
काँटे हो या पत्थर
रहूँगा बनके तेरा
वादा मेरा, वादा मेरा 
आग हो या पानी हो
तेरा संग न छोड़ूँगा
मैंने दिया है वचन
ये वचन न तोड़ूँगा 
ओ ओ ओ… -2 
आँधी हो, तूफ़ान हो 
शाम हो या सवेरा 
वादा मेरा, वादा मेरा
दुनियाँ के अंधेरे में 
दीपक बनकर जलूँगा
लोगों के अस्वादों में 
नमक बनकर गलूँगा 
ओ ओ ओ… -2 
तोड़ूँगा, काटूँगा 
पाप का ये घेरा
वादा मेरा, वादा मेरा 

Aaj Maine Wada Kiya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss