Aao Karen Sab Milkar Dua
आओ करें सब मिलकर दुआ -2 हो शाद-ए-मां - एल-ए-ईमां
सर को उठा और रूह को जगा -2 उसके हजूरी में हाथ फैला -2 पाएं फतह, ओ शाद-ए-मां
शिफा देने को हाथ बढ़ा -2 पाके शिफा सब बन जाए गवाह -2 सुन ले दुआ - ओ शाद-ए-मां
आबे हैयात का जाम पिला दे -2 ताज ज़लाली सब को पहना दे -2 दे तू शिफ़ा - ओ शाद-ए-मां
सिय्योन बना के आ जा यीशु -2 गाएँ सन्ना हर एक जुबाँ -2 कुदरत दिखा - ओ - शाद-ए-मां