Aao Karen Sab Milkar Dua
आओ करें सब मिलकर दुआ -2
हो शाद-ए-मां - एल-ए-ईमां
सर को उठा और रूह को जगा -2
उसके हजूरी में हाथ फैला -2
पाएं फतह, ओ शाद-ए-मां
शिफा देने को हाथ बढ़ा -2
पाके शिफा सब बन जाए गवाह -2
सुन ले दुआ - ओ शाद-ए-मां
आबे हैयात का जाम पिला दे -2
ताज ज़लाली सब को पहना दे -2
दे तू शिफ़ा - ओ शाद-ए-मां
सिय्योन बना के आ जा यीशु -2
गाएँ सन्ना हर एक जुबाँ -2
कुदरत दिखा - ओ - शाद-ए-मां
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।