Aao Sabhi Ham Milke Karen
ओ ओ ओ हे हे हे -2
राजा यीशु ही राजा है
मेरे जीवन का दाता है
तेरी महिमा गाए सदा
यीशु सबसे महान है
सारे नामों में ऊँचा है
तेरी आराधना करें सदा
आओ सभी हम मिलके करें
यीशु मसीह से दुआ
कि कोई भी न नाश हो, पाए जीवन
होसन्ना, होसन्ना
गायेंगे हम उसके लिए
देकर जीवन जिसने
नया बनाया हमें
होसन्ना, होसन्ना
करती रहे अब ये जुबां
नाचेंगे हम, गायेंगे हम
अब तो सन्ना
जीवन तेरे ही हाथों में
महिमा मेरे इस जीवन से
तेरी इच्छा को पूरी करूँ
जाऊं जहाँ भी जाऊं मैं
तेरे ही भजन गाऊं मैं
ऊँचा तेरा ही नाम हो सदा
आओ सभी हम मिलके करें
यीशु मसीह से दुआ
कि कोई भी न नाश हो, पाए जीवन
होसन्ना, होसन्ना
गायेंगे हम उसके लिए
देकर जीवन जिसने
नया बनाया हमें
होसन्ना, होसन्ना
करती रहे अब ये जुबां
नाचेंगे हम, गायेंगे हम
अब तो सन्ना
अब न कोई उदासी है
तुझमें हर खुशी मेरी है
जीऊं तो तेरे लिए ही जीऊं
यूँ तो भटका हुआ था मैं
पापों में डूबा हुआ था मैं
मुझ पर हुई है तेरी कृपा
आओ सभी हम मिलके करें
यीशु मसीह से दुआ
कि कोई भी न नाश हो, पाए जीवन
होसन्ना, होसन्ना
गायेंगे हम उसके लिए
देकर जीवन जिसने
नया बनाया हमें
होसन्ना, होसन्ना
करती रहे अब ये जुबां
नाचेंगे हम, गायेंगे हम
अब तो सन्ना